हमेंं खालिस्तान नहीं बल्कि पूरे अधिकारों वाला राज्य चाहिए : ढींडसा

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 09:57 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): हमें खालिस्तान नहीं बल्कि पूरे अधिकारों वाला राज्य चाहिए। यह प्रकटावा राज्यसभा के सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने किया। पत्रकारों द्वारा गत दिनों श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा खालिस्तान की भरी गई हामी संबंधी पूछे गए सवाल पर ढींडसा ने कहा कि हमें खालिस्तान की नहीं बल्कि पूरे अधिकारों वाले राज्य की जरूरत है, हम इस देश में रहकर ही पूरे हक चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि वह जिस भी पार्टी का गठन करेंगे वह पार्टी कभी शिरोमणि अकाली दल (बादल) व कांग्रेस से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल से बड़ी संख्या में नेता उनके साथ आ रहे हैं एवं वह इस माह संगठन का ऐलान कर देंगे। एम.एस.पी. के मुद्दे पर ढींडसा ने कहा कि केंन्द्र का एक मंत्री इस संबंधी कुछ कह रहा है व एक कुछ कह रहा है। इससे स्पष्ट है कि एम.एस.पी. से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. के हटाने व सभी मंडी एक करने जैसा यदि कोई निर्णय लिया जाता है तो यह किसान विरोधी है। वह इसका विरोध करते है।  इस अवसर पर निधडक सिंह बराड़, रजिंदर सिंह मुक्तसर, दविंद्र सिंह सोढी, अशोक चुघ, काला सिंह प्रधान, सुरिंद्र सिंह सोढी, हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News