गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 11:55 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): इस समय हर एक व्यकित की आंखें आसमान पर लगी हुई है कि कब बादल बरसे और कहर की गर्मी से राहत मिली। इसी बीच मौसम विभाग चंडीगढ़ ने देर शाम मौसम के मिजाज को लेकर जारी किए विशेष बुलेटिन में यह राहत की खबर दी है कि आने वाले एक दो दिनों में ही दक्षिण पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने की संभावना से पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज बदलेगा।
मौसम माहिरों ने बताया कि 9 व 10 जुलाई को उक्त राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 11 व 12 जुलाई को बारिश में वृद्धि होने की संभावना है। इस बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि इन दिनों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं और कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है। हरियाणा व पंजाब के पुर्वी मालवा, माझा व दोआबा क्षेत्रों में बारिश से अधिकतम तापमान के पारे में 3 से 4 डिग्री गिरावट आने की भी संभावना है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here