Weather: पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 09:55 AM (IST)
चंडीगढ़ः पंजाब -हरियाणा में देर रात से हो रही बारिश से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है।
विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। वहीं आज और कल यानी की 31 मार्च के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दो दिनों के दौरान पंजाब में 40 से 50 किलो मीटर की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलेंगी। वहीं पंजाब-हरियाणा के कई हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है। लेकिन इसके बाद सोमवार से अधिक से अधिक तापमान फिर बढ़ जाएगा।