Weather Update: पंजाब में आज भी मौसम हुआ सुहावना, हल्की बारिश से लुढ़का पारा

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:58 AM (IST)

पंजाब: मॉनसून के आगमन के साथ ही मौसम ने अपने मिजाज बदलने शुरू कर दिए है। इसके चलते देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश से तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्‍थान और पंजाब, हरियाणा में बारिश होने की बात कही है। वहीं पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

पंजाब में सुहावना हुआ मौसम 
दूसरी ओर महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान से अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते दिन भी पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। पटियाला में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अमृतसर, लुधियाना और बठिंडा में बीते दिन भी मौसम अच्छा रहा था। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक ही बढ़ा। जो सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री तक कम था। मौसम विभाग अनुसार शनिवार को भी आज भी बादल छाएं रहेंगे जिससे बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News

Recommended News