गनमैन लेने में पश्चिम बंगाल है पहले नंबर पर, जानें पंजाब का Rank

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 05:01 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डिवैलपमैंट की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पुलिस सुरक्षा पाने वाले वी.आई.पी लोगों की अधिकतम गिनती पंजाब, बिहार, जम्मू-कश्मीर के अलावा पश्चिम बंगाल के लोगों की है। पूरे देश में पुलिस से सुरक्षा लेने वाले लोगों की गिनती 2018 में 21300 और 2019 में 19467 थी। ब्यूरो की तरफ से जारी नए आंकड़ों के अनुसार यह सुरक्षा लेने में मंत्री, सांसद, एमएलए, ब्यूरोक्रैट्स व अन्य शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार इसके लिए मुलाजिमों की गिनती मंजूरशुदा गिनती से करीब 35 प्रतिशत अधिक है। ब्यूरो की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश भर में पुलिस सुरक्षा अलग-अलग समय पर कई तथ्यों के आधार पर निर्धारित की जाती है, कई बार कई लोगों की सुरक्षा में बढ़ौतरी करने के साथ कई लोगों की सुरक्षा में कमी की जाती है।

जारी आंकड़ों के अनुसार मंजूरशुदा पुलिसकर्मियों की संख्या पहले 43556 निर्धारित थी, जबकि 66043 पुलिस जवानों को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। साल 2018 में मंजूरशुदा पुलिस मुलाजिमों की संख्या 40031 थी और उस समय 63061 पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में पश्चिम बंगाल में 3142, पंजाब में 2594, बिहार में 2347, जम्मू कश्मीर में 1184, दिल्ली में 501 लोगों को सुरक्षा दी गई थी।

साल 2018 में बिहार में सबसे अधिक 4677 लोगों, पश्चिम बंगाल में 2769, पंजाब में 2522 और जम्मू-कश्मीर में 1493, दिल्ली में 503 लोगों के पास सुरक्षा थी। हरियाणा में साल 2018 में 1493 व साल 2019 में 1355 लोगों को सुरक्षा दी गई, जिसके लिए साल 2018 में मंजूरशुदा पुलिस मुलाजिमों की संख्या 3556 थी जिसे 2019 में कम कर 3074 कर दिया गया। झारखंड में साल 2018 में 1265 थी जो कि साल 2019 में बढ़ कर 1351 हो गई और मंजूरशुदा कर्मियों की गिनती बढ़ा दी गई । पश्चिम बंगाल में पहले 2769 लोगों को और साल 2019 में 3142 लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई और पुलिस जवानों की गिनती को भी 5328 से बढ़ा कर 6247 कर दिया गया। सूत्रों का मानना है कि राज्यों के महौल को देखते हुए भी कई बार गनमैन लेने वाले लोगों की गिनती बढ़ा दी जाती है, उदाहरण के तौर पर पंजाब में हिन्दू संगठनों से संबंधित नेताओं के अलावा राजनैतिक पार्टियों के लोगों को भी गनमैन दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News