44 की उम्र में Neeru Bajwa की फिटनेस का क्या है राज! खुला भेद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:58 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। 1998 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीरू ने अपने अभिनय के बल पर एक मुकाम हासिल किया और आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
Neeru Bajwa अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। वह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने वर्कआउट और फिटनेस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। Neeru Bajwa 44 साल की हैं और उनके 3 बच्चे हैं, लेकिन उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि उन्होंने अपने आप काफी फिट रखा है।
आपको बता दें कि हाल ही में Neeru Bajwa ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह कई तरह के वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हैलो फरवरी"।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here