Whatsapp Call आए तो रहे Alert, नहीं तो ऐसे ही फंस जाएंगे आप..

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना : अगर आपको भी व्हाट्सएप्प कॉल आए तो सावधान हो जाएं। दरअसल, लुधियाना में फोन पर बात करवा धोखे से 10 लाख रुपए ले जाकर ठगी करने के आरोप में थाना डिवीजन नं.6 की पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सत्य प्रकाश निवासी मॉडल टाऊन एक्सटेंशन ने बताया कि गिल रोड पर बांसल कांट्रैक्टर नामक फर्म में बतौर मैनेजर काम करता है। उनकी राजस्थान स्थित बाबू कायल फर्म के साथ काफी व्यापार के चलते पैसों का लेन-देन है। गत 27 अक्तूबर पर उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बाबू लाल बताया, जिसने 10 लाख रुपए की जरूरत बताई और गत 1 नवम्बर को किसी संजय नामक व्यक्ति को भेजा जिसने फोन कर बाबू कायल से बात करवा नकदी ले ली लेकिन उन्हें बाद में ठगी होने का पता चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News