तीन युद्धों को लड़ने वाला सैनिक हारा घर की जंग, मामला आपको भी कर देगा भावुक

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:41 AM (IST)

बुढलाडा (बांसल): देश की आन शान के लिए तीन युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने में अपनी भूमिका अदा कर चुका पूर्व सैनिक अपने ही घर की जंग में अपनों के हाथों हार गया है। पैसे के लिए उसके पारिवारिक सदस्यों की ओर से उसकी मारपीट कर दी गई। जिसको लेकर क्षेत्र में पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ रोष पाया जा रहा है।

soldier punjab

मामला थाना सिटी के पास उस समय पहुंचा जब नजदीकी गांव फूलुवाला डोगरा के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग पूर्व सैनिक सुखदेव सिंह ने अपनी ही बेटी की मौजूदगी में अपने पुत्र और पोते द्वारा पैसे के लिए उसकी मारपीट करने की दास्ता सुनाई। इस मौके पारिवारिक सदस्य दमाद जगविंदर सिंह, बेटी प्रकाश और व गीता कौर मौजूद थे। थाना सिटी इंचार्ज भूपिंदरजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News