जब मजीठिया को साइकिल चलाते याद आया बचपन (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़: अक्सर राजनेता के रूप में सक्रिय रहने वाले अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की एक अलग तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने बच्चों को साइकिल पर स्कूल छोड़ने जाते नजर आ रहे हैं। मजीठिया ने अपनी इस तस्वीर को फेसबुक पेज पर पोस्ट करते लिखा है कि बच्चों को साइकिल पर स्कूल छोड़कर आने से उनकी बचपन की याद ताज़ा हो गई।

उन्होंने लिखा कि चंडीगढ़ के हरियाली भरे आस-पड़ोस और सलीके से बनाईं साइकिल ट्रेक पर साइकिल चलाने का मज़ा ही कुछ और है। यह एक बढ़िया तजुर्बा था और कार से किया गुरेज़ वातावरण की शुद्धता और सेहत दोनों के लिए अच्छा है। मजीठिया ने लिखा कि धरती, वातावरण और सेहत की संभाल, स्वच्छता के लिए ऐसे कदम हम सबको उठाने चाहिएं और जितना हो सके, काम और स्कूल जाने के लिए कारों की जगह साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।



अपनी इस पोस्ट के द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया ने लोगों से अपील की है कि वह अपने रोज़मर्रा के कार्यों में अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करे जिससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News