Jalandhar: वकील के घर पर गोलियां चलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 10:17 AM (IST)

जालंधरः यहां के गुजराल नगर में रविवार देर रात वकील के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवन और ध्रूव बाहरी के रूप में हुई है, जिन्होंने पुलिस पर भी गोलियां चलाई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं तो नहीं हुई है लेकिन दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

क्या है मामला 

बता दें कि इलाका गुजराल नगर में एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर पर फायरिंग हुई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। हमलावरों ने 2 गोलियां चलाई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई। एडवोकेट गुरमोहन ने आरोप लगाए हैं कि उक्त सभी लोगों ने उनके परिवार को मारने की नीयत से गोलियां चलाई हैं, ताकि वहा उक्त प्रॉपर्टी केस की पैरवी न कर सकें। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी एडवोकेट के घर के बाहर फायरिंग कर रहा है और दूसरा मोटरसाइकिल पर बैठकर पूरी घटना की वीडियो बना रहा है। वहीं एडवोकेट गुरमोहन सिंह ने पुलिस को चौकाने वाला बयान दिया था कि  कि उनके ऊपर फायरिंग रिटायर्ड सैशन जज किशोर कुमार, रिटायर्ड तहसीलदार मनोहर लाल, एनआरआई बलराज पाल दोसांझ व उसके बेटे लतिंद्र सिंह ने फायरिंग करवाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News