विधवा चीख-चीख कर हरसिमरत बादल से मांगती रही इंसाफ,पर किसी ने भी नहीं दिया ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 01:29 PM (IST)

तलवंडी साबो/बठिंडा(विजय/ मुनीश): विधवा को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से न्याय की गुहार लगाना उस समय महंगा पड़ा, जब महिला पुलिस उसे घसीटती हुई बाहर ले गई।

 

मामला उस समय गर्मा गया, जब अकाली दल की कांफ्रैंस को केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल संबोधित करने लगीं तो पंडाल में बैठी विधवा किरणजीत कौर खड़ी होकर चिल्लाई और इंसाफ की गुहार लगाने लगी। इंसाफ की मांग कर रही महिला पर जैसे ही महिला पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो वे उसे घसीटते हुए बाहर ले जाने लगीं।
 

इस दौरान मंच पर बैठे पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की नजर उक्त महिला पर पड़ी तो उसके पास पूर्व अकाली विधायक जीत महिंद्र सिंह को भेज दिया, जिन्होंने एक मिनट के लिए विधवा की बात तो सुनी, पर उनको इंसाफ  लेने के लिए कांग्रेस की कांफ्रैंस में जाने को कह दिया, जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी विधवा को घसीटते हुए बाहर ले गए, लेकिन इंसाफ  मांगने आई विधवा चीख-चीख कर हरसिमरत कौर बादल से इंसाफ मांगती रही, पर केंद्रीय मंत्री बादल टस से मस नहीं हुईं और उन्होंने अपना भाषण लगातार जारी रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News