कनाडा जाकर पत्नी ने की बेवफाई, पति ने गोली मारकर की खुदकुशी

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 05:13 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले के गांव हरिये वाला निवासी नौजवान सुखदीप सिंह (26) द्वारा आईलैट्स करवाकर कनाडा भेजी पत्नी की ओर से तलाक मांगने से तंग आकर गत देर रात्रि घर में ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने कनाडा रहती पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 

क्या है सारा मामला
पुुलिस को दिए शिकायत पत्र में मृतक के पिता मेजर सिंह ने बताया कि उसका बेटा नवदीप सिंह अपनी पत्नी सहित कनाडा रहता है। उसने अपनी साली गुरमीत कौर निवासी गांव शीलो (साहनेवाल) की शादी करीब अढ़ाई वर्ष पहले मेरे बेटे सुखदीप सिंह के साथ करवा दी थी। जबकि दूसरी साली हरपिंदर कौर की शादी मनवीर सिंह निवासी गांव दुन्नेके के साथ करवा दी। उसने कहा कि शादी के बाद हमने सुखदीप सिंह की पत्नी गुरमीत कौर को 15-20 लाख रुपए से अधिक खर्च करके हमने उसे आईलैट्स करवाकर कनाडा अपने बेटे के पास भेज दिया।

उसने कहा कि वह जल्द ही अपने पति को कनाडा बुला लेगी, लेकिन कनाडा जाने के बाद उसका मन बदल गया और मेरे बेटे के साथ भी मोबाइल फोन पर संपर्क करना बंद कर दिया। हमने कई बार उसे तथा उसके परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने कोई बात नहीं सुनी। अब मेरी कनाडा रहती पुत्रवधू गुरमीत कौर तलाक मांगने लगी। जिस कारण मेरा बेटा सुखदीप सिंह मानसिक तौर पर काफी समय से परेशान रहता था। 

इसी परेशानी के चलते उसने आखिर अपनी पत्नी, अपने सांडू मनवीर सिंह, साली हरपिंदर कौर तथा एक अन्य युवक गौरी से तंग आकर गत रात्रि घर में ही अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसने बताया कि रात उसकी अपनी पत्नी के साथ मोबाइल फोन पर बहस भी हुई। जैसे ही हमें कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो हम वहां पहुंचे और देखा कि मेरा बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिस पर हमने शोर मचाया और गांव के लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस को सूचित किया। 

तीन माह पहले ही लिया था पिस्टल
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सुखदीप सिंह ने करीब तीन माह पहले ही अपना लाइसेंसी पिस्टल लिया था, जिससे उसने गत रात्रि गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। 

क्या हुई पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जंगजीत सिंह, पुलिस चौंकी नत्थूवाला के प्रभारी सहायक थानेदार सुखदेव सिंह, हवलदार गुरचरण सिंह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक के पिता मेजर सिंह के बयानों पर मनवीर सिंह पुत्र अजायब सिंह, उसकी पत्नी हरपिंदर कौर निवासी गांव दुन्नेके, गुरमीत कौर निवासी कनाडा तथा गौरी नामक युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत थाना बाघापुराना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को सिविल अस्पताल मोगा से आज पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News