Love Marriage का खौफनाक अंत, पत्नी को दी दिल दहला देने वाली मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 03:33 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): शहर के वार्ड-15 स्थित खटीक मोहल्ले में पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए एक व्यक्ति ने उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने मृतका से 5 साल पहले कोर्ट में लव मैरिज की थी। रविवार को यह हत्या उस समय हुई जब नई सब्जी मंडी में भाजपा की जन उत्थान रैली चल रही थी। मृतका की सास ने अपने ही बेटे पर बहू की हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी आसकरण उर्फ बिट्टू पुत्र रामपत कुंडली की एक फैक्टरी में काम करता था। पूजा भी फैक्टरी में काम करती थी। आसकरण और पूजा का 2 साल का बेटा कार्तिक है। आसकरण की मां शिक्षा ने पुलिस को कहा कि उसका बेटा शराब पीने का आदी था।