आंखों में आंसू, दिल में दर्द : कैंसर से ग्रस्त पति को रेलवे स्टेशन पर 9 घंटे तक बैठी रही पत्नी

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:01 PM (IST)

फिरोजपुर : किसान संगठनों द्वारा पंजाब बंद की दी गई कॉल पर रेल गाड़ियां बंद होने के कारण एक पत्नी कैंसर से ग्रस्त अपने पति को करीब 9 घंटे तक फिरोजपुर छावनी की रेलवे स्टेशन पर लेकर बैठी रही और गाड़ी चलने का इंतजार करती रही। उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था और पति को देने के लिए लिक्विड डाइट भी नहीं थी। उसने बताया कि वह गुजरात के रहने वाले हैं इसलिए उन्हें आज के पंजाब बंद होने की कोई खबर नहीं थी ।

आंखों में आंसू और दिल में दर्द लिए बैठी इस महिला ने बताया कि कैंसर की दवाई लेने के लिए उन्होंने हिमाचल पहुंचना था और जितना वह खाना तथा मरीज के लिए लिक्विड डाइट लेकर आए थे, वह खत्म हो चुकी है और उसका पति तीखा खाना खा नहीं सकता। इसलिए वह बेहद परेशान है क्योंकि अभी रेलगाड़ी के चलने का समय भी पता नहीं है और जब तक वह हिमाचल में डॉक्टर के पास पहुंचेंगे तब तक पता नहीं उन्हें दवाई भी मिलती है या नहीं? महिला ने बताया कि उसके पति की हालत खराब हो रही है और हड़ताल बंद के कारण वह बेहद परेशान है। इतना सुनने पर आसपास खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत डाइट और खाना उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। महिला ने कहा कि जो भी समस्या है उसका जल्द हल होना चाहिए मगर इस तरह से लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News