पत्नी कर रही थी पति का बेसब्री से इंतजार,पर एक फोन कॉल ने बदल दी दुनिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 09:49 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): थाना तलवंडी चौधरियां में पड़ते गांव पत्ती सरदार नबी बख्श में व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। इस संबंधी थाना तलवंडी चौधरियां के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गांव पत्ती सरदार नबी बख्श की पवनदीप कौर पत्नी कुलतार सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका करीब 16 वर्ष पहले कुलतार सिंह पुत्र अजैब सिंह के साथ विवाह हुआ था।

 उसके 2 बच्चे एक लड़की 7 वर्ष और छोटा लड़का 3 वर्ष का है। उसका पति मंगलवार को दोपहर करीब अढ़ाई बजे घरेलू सामान लेने के लिए कपूरथला गया था। शाम को उसने जब अपने पति कुलतार सिंह को फोन किया तो उसने कहा कि वह जल्द आ जाएगा। उसने दोबारा जब कुछ समय बाद उसने पति को फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था, तो घबराकर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन कर कुलतार सिंह के बारे में पूछा परंतु उसका कोई पता न लगा।

PunjabKesari

बुधवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसको पता लगा कि उसके पति कुलतार सिंह की इनोवा गाड़ी फुरमान सिंह के मोटर को जाते रास्ते में खड़ी थी और उसका शव रास्ते में पड़ा था, जिसने कोई जहरीली चीज निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थाना प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने शव को तुरंत अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के मुर्दाघर में रख दिया है, जिसका पोस्टमार्टम कर उसे पवनदीप कौर पत्नी कुलतार सिंह के बयानों के आधार पर धारा-174 की कार्रवाई कर वारिसों को सौंप दिया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News