Punjab: स्कूल में जंगली जानवरों ने मचाया हुड़दंग, छात्रों में दहशत
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:53 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): सरहदी इलाके के गांव मराड़ा में भारी बारिश के कारण पहाड़ों से दो जोड़ी बंदर स्कूल की इमारत में पहुंच गए। ये बंदर आकाल सहाय जी.जी.जी.एस. स्कूल की बिल्डिंग और पौधों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसकी वजह से स्कूल में दहशत का माहौल बन गया है और बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
स्कूल की प्रिंसिपल मैडम मंजीत कौर ने बताया कि ये बंदर पिछले हफ्ते से स्कूल में आ रहे हैं। उन्होंने स्कूल की इमारत, सीसीटीवी कैमरों की तारों और स्कूल की वैनों के लिए रखे डीजल के डिब्बों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
मैडम मंजीत कौर ने बताया कि इस बारे में गांव के सरपंच को जानकारी दी गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी या वन विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन बंदरों को पकड़कर वन विभाग को सौंपा जाए, ताकि कोई जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने आगे बताया कि पिछले एक हफ्ते से स्कूल स्टाफ सतर्कता बरत रहा है, लेकिन फिर भी बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हटकर बंदरों की ओर चला जाता है, जिससे पढ़ाई में खलल पड़ रहा है।
स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर कर्मवीर सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जंगली जानवरों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक हफ्ता पहले ही स्कूल के शिक्षकों ने गांव के सरपंच को इस समस्या के बारे में बताया था। सरपंच ने समस्या सुलझाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here