क्या सांसद अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल से आएगा बाहर? इस तैयारी में परिवार
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 12:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर उनका परिवार हाईकोर्ट का रुख कर रहा है। जानकारी के अनुसार खड़ूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर तीसरी बार एन.एस.ए. लगाया गया है जिसे लेकर उनका परिवार हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। बता दें कि अमृतपाल को वारिस पंजाब का प्रमुख बनाया गया था। सांसद अमृतपाल 2023 से पुलिस की गिरफ्त में है। गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल को बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले गई वहां से उस पर एन.एस.ए. लगाकर असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है।
अमृतपाल सिंह के परिवार के अनुसार राजनीतिक पार्टियों से अमृतपाल की बढ़ती लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। उसकी लोकप्रियता राजनीतिक के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। उसके साथियों को पिछले महीने एन.एस.ए. खत्म कर पंजाब लाया गया है लेकिन अमृतपाल पर तीसरी बार एन.एस.ए. लगा दिया है। उस पर जेल के अंदर बैठे ही अलग-अलग तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जो सरासर गलत है, असंवैधानिक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here