MP अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आएगा या नहीं? पैरोल को लेकर आई नई Update
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:18 PM (IST)
चंडीगढ़: खडूर साहिब से सांसद और जेल में बंद अमृतपाल सिंह की पैरोल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से इंकार कर दिया है। अमृतपाल फिलहाल एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पंजाब सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पैरोल देने से साफ मना कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार को आशंका है कि अगर अमृतपाल को रिहा किया गया तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। आपको बता दें कि अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गई थी।
इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब के गृह सचिव और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

