बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका! बिजली दरों में बड़े बदलाव की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:48 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में चंडीगढ़ के लोगों को बिजली महंगी मिल सकती है क्योंकि चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (CPDL) ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (JERC) को भेजा है। कंपनी ने दावा किया है कि मौजूदा दरों पर बिजली बेचने से होने वाली आय, वितरण प्रणाली के संचालन पर होने वाले खर्च को पूरा नहीं कर पा रही है।

विभाग का कार्यभार संभालने के करीब पांच महीने बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 से लेकर 2029-30 तक की कुल राजस्व आवश्यकता और नई टैरिफ दरों को लेकर आयोग के समक्ष याचिका दायर की है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा दरें अपर्याप्त हैं और अगर इन्हें संशोधित नहीं किया गया, तो अगले पांच वर्षों में करीब 982 करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है। यह आंकड़ा कैरी फारवर्ड लागत को छोड़कर बताया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आयोग इस याचिका पर क्या फैसला लेता है और चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं पर इसका क्या असर पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News