शराबियों के लिए जरूरी खबर! अब की ये गलती तो खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 03:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अब सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर शराब पीने वालों की खैर नहीं। पंजाब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। 

हाल ही में पुलिस ने दोराहा के बेअंत सिंह चौक पर ऐसे लोगों पर सख्ती की। इससे पहले मोगा में भी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई से सड़कों पर शराब पी रहे लोगों को परेशानी हुई। पुलिस ने उन दुकानदारों को भी चेतावनी दी जो इन लोगों को खाने-पीने का सामान परोस रहे थे। बता दें कि पिछले काफी समय से दोराहा के बेअंत सिंह चौक पर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर शराब पीते थे, जिसकी शिकायत कई बार राहगीरों ने की थी।

इस पर कार्रवाई करते हुए दोराहा थाने के एस. एच.ओ. राव वरिंदर ने मौके पर छापा मारकर जांच की। इस मौके पर बात करते हुए एस. एच.ओ. राओं वरिंदर द्वारा मौके पर पहुंच जांच की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह के सरकारी नियमों को दरकिनार करके काम करने वाले किसी भी दुकानदार या व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News