निमिशा की मदद से इस लोगों को 41 वर्ष बाद मिला पीने का पानी
punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 04:19 PM (IST)

गढ़शंकर: गांव खुशी पद्दी के नजदीक करीब 12-13 घरों को कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता की कोशिशों के फलस्वरूप अब 41 साल बाद पीने के पानी का वाटर सप्लाई कनैक्शन नसीब हुआ है। समुन्दड़े से 41 वर्ष पहले आकर खुशी पद्दी में बसे इन लोगों ने गांवों के बाहर मकान बनाए हुए हैं। इन लोगों ने कई नेताओं और सरकार के पास बार-बार अपनी मांग रखी लेकिन इनके साथ नेताओं ने वोट लेते समय पानी की सप्लाई का वायदा तो किया लेकिन पूरा किसी ने नहीं किया। जब निमिशा मेहता तक इनकी मांग गांव के सरपंच तीर्थ सिंह ने पहुंचाई तो पीने के पानी की मांग को प्राथमिकता देते हुए 2 लाख रुपए की लागत के साथ यहां पाईप लाईनें डाल कर इस काम को मुकम्मल करवा दिया और जो लोग 41 वर्षों से पीने के पानी की तंगी बर्दाश्त कर रहे थे उनका मसला हल किया। इन लोगों ने निमिशा मेहता को अपनी बस्ती में बुलाकर उनका धन्यवाद किया।
इस मौके निमिशा मेहता ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि गढ़शंकर में आज भी लोग पानी से वंचित बैठे थे और नेताओं ने उन्हें बहानों के इलावा कुछ नहीं दिया। निमिशा ने कहा कि बेशक वह खुद आज एक सादी-सी समाज सेवी हैं और विधायक नहीं हैं लेकिन लोगों को बहाने देने की बजाय उन्होंने पीने के पानी की दिक्कत को दूर किया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here