नशीली गोलियां और ड्रग मनी सहित महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 06:26 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद करते हुए थाना घनिए के बांगर की पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई सुखविंदर सिंह ने बताया कि थाना घनिए के बांगर में दर्ज मुकदमा नंबर 32 दिनांक 17.5.23 में धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के कथित अभियुक्त राजिंदर सिंह पुत्र रणधीर सिंह के फरद इंकसाफ पर पारस मेडिकल स्टोर अलीवाल के मालिक पारस पुत्र केवल कृष्ण निवासी अलीवाल को उक्त मामले में 29 एनडीपीएस एक्ट जोड़कर नामजद किया गया था, जो मेडिकल स्टोर की जांच हेतु ड्रग इंस्पैक्टर गुरदासपुर बबलीन कौर को बुलाया गया एवं इन्होंने और एस.एच.ओ. के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर चैकिंग की तो वहां पर राज रानी पत्नी केवल कृष्ण निवासी अलीवाल अराईयां को बैठे हुए पाया, जिनकी मौजूदगी में मेडिकल स्टोर से कुल 1470 नशीली गोलियां और 14500 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। ए.एस.आई सुखविंदर सिंह ने बताया कि इसके बाद उक्त महिला को गिरफ्तार किया गया और इसके खिलाफ उपरोक्त थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News