नशीली कोल्ड ड्रिंक पीलाकर युवती से दुष्कर्म , सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर किया जलील

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 11:09 AM (IST)

अमृतसर(अरुण): मिलीभुगत के साथ युवती को नशीली कोल्ड-ड्रिंक पीला कर दुष्कर्म करने बाद में अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले 5 आरोपियों विरुद्ध थाना जंडियाला की पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है। 

अकालगढ़ ढप्पइया निवासी युवती की शिकायत पर दर्ज इस मामले में थाना जंडियाला की पुलिस आरोपी हरिन्द्रपाल सिंह, जसविन्दर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, संदीप कौर पत्नी जसविन्दर सिंह, दलबीर कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी अकालगढ़ ढप्पईया और बब्बी पत्नी काला निवासी सुधार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News