झपटमार महिला की आर्टीफिशियल चैन छीन फरार

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 08:35 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा):पुलिस की निष्क्रियता के चलते झपटमारों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। जीरा गेट के नजदीक तीन झपटमारों ने महिला की चैन स्नैच करने की वारदात को अंजाम दिया। 

कमलेश रानी निवासी इच्छेवाला रोड़ का आरोप है कि वह जीरा गेट चौक के नजदीक पति के साथ थी कि गुबखश सिंह, साबा उर्फ बलजिंद्र सिंह व मेजर सिंह ने उसकी आर्टीफिशयल चैन व 300 रुपए छीन लिए और भाग गए। जांच अधिकारी गुरमेल सिंह ने कहा कि पुलिस ने उक्त तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News