सरे बाजार महिला को दूर तक घसीटते ले गए झपटमार, फिर जो हुआ जान आप भी रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 07:30 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : महानगर में रास्ते पर जा रही एक महिला को झपटमार दूर तक घसीटते हुए ले गए। मिली जानकारी के अनुसार, जनकपुरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार 3 झपटमारों का मुकाबला करते हुए एक महिला ने एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने कारवाई करते हुए पकड़े गए झपटमार से एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपी शिमलापुरी के रहने वाले चरणदीप सिंह के खिलाफ जनकपुरी की रहने वाली शबनम के बयान पर मामला दर्ज किया है। जबकि अन्य 2 आरोपियों को लेकर पुलिस तलाश कर रही है। शबनम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सोमवार को बाजार से वापस आ रही थी। जब वह जनकपुरी लड्डू मछली वाला की दुकान के पास पहुंची तो उसके पीछे आ रहे 3 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसका विरोध करने पर उक्त आरोपी उसे घसटीते हुए काफी दूर तक ले गए, जिस कारण वह जख्मी हो गई।

लेकिन महिला ने झपटमारों का मुकाबला करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए। उन्होंने काबू किए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया । एएसआइ सुलखन सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News