3 बच्चों की मां ने जहरीली वस्तु निगलकर की जीवनलीला समाप्त
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 05:56 PM (IST)

बटाला (बेरी): निकटवर्ती गांव दकोहा में जहरीली वस्तु निगलकर विवाहिता ने जीवनलीला समाप्त कर ली। इस संबंध में थाना घुमाण के ए.एस.आई सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में मृतका प्रवीण कौर के पति कुलदीप सिंह ने लिखवाया है कि उसकी शादी प्रवीण कौर के साथ करीब 12 वर्ष पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं।
कुलदीप सिंह अनुसार विगत दिवस उसकी पत्नी प्रवीण कौर घर में किसी बात का लेकर परेशान थी और परेशानी के चलते उसकी पत्नी ने कोई जहरीली वस्तु निगल ली जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई। कुलदीप सिंह ने पुलिस को बयानों में आगे लिखवाया कि इसके तुरंत बाद वह अपने परिवारवालों के साथ तुरंत गाड़ी में बिठाकर प्रवीण कौर को सुभानपुर अस्पताल में उपचार हेतु ले गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया।
ए.एस.आई सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद इसके पति कुलदीप सिंह के बयानों के पर बनती कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु सिवल अस्पताल बटाला में भेज दिया है।