Punjab के इस इलाके में डरे-सहमे लोग, दिनदहाड़े घर के बाहर महिला से...तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोगों का अब घरों से बाहर तो निकलना तो दूर की बात घरों के बाहर खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। घर के बाहर बैठी एक महिला के साथ दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बरनाला में पुराना सिनेमा रोड पर एक दिनदहाड़े महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

पीड़ित महिला की पहचान कांता देवी के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठी थी, इसी बीच बाइक सवार 2 युवक आए। इनमें एक युवक ने पास आकर हाथ जोड़कर नमस्कार किया और देखते ही देखते उसके कानों की बालियां खींच कर फरार हो गया। पीड़ित महिला कांता देवी ने युवकों का पीछा किया लेकिन वह दूसरे साथी के साथ बाईक पर बैठ कर फरार हो गया। इस पूरी घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और सहम का माहौल बना हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सिटी वन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि आसपास के CCTV कैमर खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini