गोल्डी बराड़ गैंग को चलाने वाली महिला गिरफ्तार, कारोबारियों की कुंडली खंगालने से लेकर रेकी का करती थी काम
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:53 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश से भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाने वाले गोल्डी बराड़ गैंग को 5 राज्यों में चलाने वाली माया मैडम उर्फ सीमा मल्होत्रा उर्फ रेनू को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बठिंडा जेल में बंद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त जतिंदर उर्फ जोकर को प्रोटैक्शन वारंट पर लिया है। जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस के पास पिछले लम्बे समय से बड़े कारोबारी एक्सटॉर्शन के लिए आ रही कॉल की शिकायतों को लेकर पहुंच रहे थे, उनका आरोप था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है।
पता चला है कि पिछले कुछ वर्षो से माया मैडम लॉरेंस गैंग का आपराधिक नैटवर्क चलाने का काम कर रही थी। उसे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा की तरफ से विदेश से संपर्क साधकर किस व्यापारी को अगला निशाना बनाना है, इसका काम सौंपा जाता था। इसके बाद निशाने पर आये व्यापारी या कारोबारी की कुंडली खंगालने और वो कब घर से निकलता है किस जगह जाता है या फिर कब घर वापस आता है, इसकी पूरी रेकी मैडम माया द्वारा की जाती थी और एक्सटॉर्शन की रकम देने से इंकार करने वाले को धमकाने के लिए किस शूटर को फायरिंग के लिए भेजना है।
पुलिस जांच में आरोपी माया मैडम ने खुलासा किया की उसका काम 5 राज्यों की अलग-अलग जेलों में बंद लॉरेंस व गोल्डी बराड़ गैंग के गैंगस्टरों को हर तरह की कानूनी मदद उपलब्ध करवाना होता था। जेल में गैंगस्टरों के लिए खर्च का प्रबंध करना, किसे किस जेल में ट्रांसफर करवाना है उसकी रणनीति बनाना, उनके लिए वकीलों का प्रबंध करना सहित अन्य सुविधाओं को देखना था। जयपुर पुलिस द्वारा मैडम माया को गिरफ्तार करने के बाद बठिंडा जेल में बंद राजिंदर उर्फ जोकर को भी प्रोटैक्शन वारंट पर ले लिया गया है, जहां दोनों के आमने सामने बैठा कर होने वाली पूछताछ में कई खुलासे होने तय हैं।