शोरूम में महिला ने की ऐसी हरकत कि सैल्जमैनों के भी देखकर उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 01:39 PM (IST)

अबोहर(रहेजा)- गली नंबर-11 स्थित रेडीमेड कपड़े के शोरूम से महिला ने वस्त्र चुरा लिए और फरार हो गई।

शोरूम के संचालकों ने सीसीटीवी की मदद से महिला की पहचान कर ली है तथा उसे वस्त्र वापिस करने की मांग की है। जानकारी देते हुए न्यू लुक शोरूम के संचालकों ने बताया कि एक महिला एक युवक व बच्चे के साथ शोरूम पर कपड़े खरीदने के बहाने से आई थी, और काफी देर तक सैल्जमैनों को उलजाए रखा और बिना कोई खरीददारी करके एक पैंट चोरी करके ले गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने महिला व उसके परिवार को चेतावनी दी है कि जल्द ही वह उनकी दुकान से चुराई पैंट को माफीनामा सहित वापिस दे जाए नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News