बिजनेस पार्टनर की सहायता करना पड़ा कारोबारी को मंहगा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 03:30 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): अपने ही बिजनेस पार्टनर की सहायता करना कारोबारी को इतना भारी पड़ी कि पार्टनर को परेशानी करने वाली महिला ने कारेाबारी को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस कमिशनर को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने जांच करने के बाद महिला के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देकर ब्लैक मेल करने व आईटी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर दिया। 

थाना पीएयू की पुलिस ने किचलू नगर के रहने वाले कातेन्दु शर्मा के बयान पर बठिंडा की रहने वाली मनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में कातेंन्दु शर्मा ने बताया कि उक्त महिला उसके बिजनस पार्टनर संजीव कुमार के संपर्क में थी, किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते महिला ने उसे पैसे लेने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दिया। जिस पर उसने अपने पार्टनर को उक्त महिला को पैसे देने से रोक दिया। जब महिला का इस बात का पता चला तो उसने अलग अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर रेप का झूठा मामला दर्ज करवाने, समाज में बदनाम करने व जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करने के लिए रेड की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News