पंजाब में मेले के दौरान बड़ा हादसा, माथा टेकने आई बुजुर्ग महिला की तड़प-तड़प कर हुई मौ/त
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 05:12 PM (IST)
समराला : पंजाब में मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मेले में चार्जिंग पर खड़ी कोल्ड ड्रिंक वैन से करंट लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दरअसल समराला के नजदीकी गांव कोट गंगू राय में आयोजित मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने आए थे।
गुरमीत कौर भी अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह अपने गांव नीलो खुर्द से गांव कोट गंगू राय में मेले में माथा टेकने के लिए पहुंची थीं। माथा टेकने के बाद जब वे वापस लौटने के लिए अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो पास ही खड़ी कोल्ड ड्रिंक की वैन जो चार्जिंग पर थी, किसी कारण से उसमें तेज करंट दौड़ गया और उसका हाथ वैन को लग गया। इस दौरान बुजुर्ग महिला गुरमीत कौर को करंट लग गया। मौके पर उसे तुरंत समराला सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे अमरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी मां का गुरमीत कौर (55) निवासी निलों खुर्द की रहने वाली थीं। आज सुबह वह परिवार के साथ कोट गंगू राय गांव में लगे मेले में गए थे। माथा टेकने के बाद जब वह अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो उसकी मां कोल्ड ड्रिंक वैन के पास खड़ी थी और कोल्ड ड्रिंक वैन स्टार्ट थी और चार्जिंग में लगी हुई थी। गाड़ी का मालिक या कोई भी कर्मचारी कोल्ड ड्रिंक वैन के पास नहीं खड़ा था। उसकी मां का हाथ कोल्ड ड्रिंक वैन को लग गया, जिस कारण उसकी मां गाड़ी के करंट की चपेट में आ गईं। उसके पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कोल्ड ड्रिंक वैन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जो लोग मेलों में ऐसी कोल्ड ड्रिंक की गाड़ियां लेकर जाते हैं उन्हें उन गाड़ियों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि किसी के साथ ऐसा न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here