रूह कंपा देने वाली वारदात, कुत्तों ने नोच-नोच कर महिला को उतारा मौ/त के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 01:34 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव पसान कदीम में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। यहां आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि एक प्रवासी महिला को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक महिला सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि रामपरी देवी पत्नी केवल ठाकुर निवासी पसान कदीम जब पशूओं के लिए हरा चारा लेने गई तो आवारा कुत्तों ने रामपरी देवी पर बुरी तरह हमला कर दिया व उसे नोच-नोच कर खा लिया और उसकी खोपड़ी दिखने लग गई। 

PunjabKesari

गांव वासियों ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले अस्सु कुमार पुत्र दिनेश मुनि नाम के बच्चे को भी आवारा कुत्तों द्वारा नोचा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनि नामक महिला जो कि सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है।

PunjabKesari

गांव वासियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि आवारा कुत्तों पर प्रशासन को काबू पाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें। मौके पर पहुंच कर थाना कबीरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी की मोर्चरी में रखवा दिया है।    

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News