World Cup जीतने वाली पंजाब की बेटियों का जबरदस्त स्वागत, तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप टीम की दो खिलाड़ी अमनजोत कौर और हरलीन कौर देओल आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। पंजाब सरकार की ओर से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों चैंपियन बेटियों का सम्मान किया गया। स्वागत के मौके पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा और सांसद मीत हेयर मौजूद रहे। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल भी इस मौके पर पहुंचीं। खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, फूलों के हार और शॉल ओढ़ाकर किया गया, इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

PunjabKesari
अमनजोत कौर ने कहा, “यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, पूरे पंजाब की जीत है। मैच से एक दिन पहले नींद नहीं आई थी, लेकिन मेहनत और टीमवर्क से हमने कप जीत लिया।” उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया। वहीं, हरलीन कौर देओल ने कहा, “यह पल बहुत बड़ा है। भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचा है। मैं पंजाब सरकार का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इतना शानदार स्वागत किया। हर किसी को अपने सपनों के लिए मेहनत करनी चाहिए, भगवान सपने दिखाता है और उन्हें पूरा भी करता है।” हरलीन के परिवार ने कहा कि आज का दिन पूरे पंजाब के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बेटियों के सम्मान से सभी बहुत खुश हैं। चैंपियनों के लिए सजे हुए ट्रैक्टर और वाहनों पर उनके नामों वाले पोस्टर लगाए गए थे। एयरपोर्ट से दोनों खिलाड़ी चंडीगढ़ में विक्ट्री परेड के लिए रवाना हुईं।
PunjabKesari

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी वर्ल्ड कप जीतने के बाद वीडियो कॉल के ज़रिए खिलाड़ियों को व्यक्तिगत बधाई दी थी और पूरी टीम की मेहनत की सराहना की। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द ही कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और फील्डिंग कोच मुनीश बाली को सम्मानित किया जाएगा। अमनजोत और हरलीन को 11-11 लाख रुपए और कोच मुनीश बाली को 5 लाख रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News