विश्व कबड्डी कपः ईरान का विजय रथ जारी
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 02:15 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): पहलवानी में पूरे विश्व में विख्यात ईरानी पहलवानों के बाद अब ईरानी कबड्डी खिलाडिय़ों ने भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। डा. बी.आर. अंबेदकर 6वां कबड्डी विश्वकप-2016 के तहत अटारी बार्डर के इलाके राणीके में शहीद दलबीर सिंह राणीके स्टेडियम में आयोजित 4 मैचों में ईरान ने ऑस्ट्रेलिया को 57-31 के साथ हराकर दूसरी जीत दर्ज की और अपना विजय रथ जारी रखा। अमरीका की पुरुषों की टीम ने कीनिया की टीम को 55-31 के साथ हराया, जबकि महिलाओं की टीम ने सीयारा लियोन की टीम को 37-28 से हराया।
विश्व कप में पहली बार में खेलने आई श्रीलंका की महिला टीम ने मैक्सिको की टीम को 36-24 से हराया। अपने भारी-भरकम डील डोल के कारण ईरानी खिलाड़ी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने रहे जबकि अमरीका की महिला खिलाडियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। पाकिस्तानी टीम की विश्व कप में शामिल न होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि ईरान व भारत के बीच ही फाइनल मैच होगा।