Jalandhar से होश उड़ा देने वाला मामला, Instagram पर ''Followers'' बढ़ाने को लेकर बेजुबानों पर ढाया कहर
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग कुछ भी कर जाते हैं। लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और सेल्फी लेने के लिए जान पर खेल जाते हैं लेकिन पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपका मन झकझोर जाएगा।
पंजाब में एक युवक का हैरान कर देना मामला सामने आया है। युवक इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स व व्यूज के लिए बेजुबानों पर कहर ढा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक ने कुत्ते पाल रखे हैं जिसके आगे युवक दूसरों जानवरों को फैंक कर रील्स बनाता है और फिर पंजाबी गाने लगाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है।
युवक कुत्तों के आगे बिल्ली पकड़कर उसके पैर बांधकर कुत्तों के आगे फैंकता है जिसे कुत्ते नोच-नोच कर मार डालते हैं जिसकी वह रील्स बना लेता है। ऐसे ही जंगली छिपकली पकड़कर कुत्तों के आगे परोस देता है और रील्ज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है।
इस रील्ज मुंबई के एक जीव प्रेमी तक पहुंची तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिसके चलते जालंधर पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके मोबाइल से कई ऐसी आपत्तिजनक रील्ज मिली है जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। आरोपी की पहचान मंदीप जालंधर स्थित शाहकोट के मोहल्ला बाग के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि उक्त युवक ने 4 कुत्ते पाल रखे हैं। उसने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर मशहूर होना चाहता था। उसने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लेने के लिए उसने ऐसी रील्स बनानी शुरू कर दी। आरोपी युवक ने बताया कि वह कुत्तों को उकसाता था और कुत्तों के आगे बिल्ली व जंगली छिपकली फैंक देता था जिसे वह नोच-नोच कर मार डालते थे और वह रील्ज बना कर इंस्टाग्राम पर डाल देता था। ॉ
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को ऐसे कई दिल दहला देने वाले वीडियो मिले हैं जिसके चलते पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here