Weather: पंजाब में Yellow Alert, यहां जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 09:46 AM (IST)
जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने आज भी धुंध का यैलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर खुले मैदानी इलाकों व हाईवे पर इसका प्रभाव अधिक रहेगा जबकि शहरी एरिया में भी धुंध अपना असर दिखाती नजर आ सकती है। ठंड के इस मौसम में बारिश ने अभी तक दस्तक नहीं दी है, लेकिन अगले सप्ताह बाद बादल छाने की संभावना है।
बता दें कि पहाड़ों में होने वाली हलकी बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड का जोर देखने को मिल सकता है। क्योंकि सप्ताह के दौरान पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। वहीं, सुबह जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों को धुंध के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, हाईवे पर धुंध के कारण विजिबिल्टी कम हो जाएगी, जिसके चलते लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है।
इससे जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं जबकि परिवहन सेवाओं पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। अलर्ट के 2 दिनों के बाद भी धुंध अपना रंग दिखाते हुए देखने को मिलेगी, विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्य तौर पर 3-4 दिनों के बाद पंजाब भर में धुंध व ठंड दोनों का असर देखने को मिल सकता है।