किसानी आंदोलन से लौट रहे युवा किसान ने की खुदकुशी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 03:46 PM (IST)

हर्षा छीना/भिंडी सैदा(भट्टी /गुरजंट): पुलिस थाना भिंडी सैदा के अधीन आते गांव कड़ियाल में गत रात दिल्ली किसान आंदोलन से लौटे एक युवा किसान ने कोई जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज पर रेलवे का ये बयान आया सामने
इस संबंधी जानकारी देते गांव कड़ियाल के निवासी जगीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा कुलदीप सिंह कृषि का काम करता है। वह गांव के किसानी जत्थे के साथ 19 फरवरी को दिल्ली किसानी आंदोलन में गया था। जत्थे के बाकी किसान तो वापस लौट आए लेकिन उनका बेटा कुलदीप सिंह दिल्ली में ही रुक गया।
यह भी पढ़ें: जब बेटे के प्रेम संबंधों की बाप ने चुकाई कीमत
गत शाम गांव के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह ने उन्हें फोन करके बताया कि उनका बेटा खेतों में बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मृतक किसान कुलदीप सिंह ने अपने घर लौटने से पहले ही रास्ते में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिस कारण उसकी मौत हो गई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here