युवक ने NRI महिला से की घिनौनी हरकत, डेटिंग साइट पर हुई थी मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 06:44 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक एनआरआई महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। मिली खबर के अनुसार एनआरआई महिला की युवक से मुलाकात डेटिंग साइट पर हुई थी। आरोपी युवक एक प्राइवेट बैंक का अधिकारी बताया जा रहा है। पीड़ित महिला इंग्लैंड में नर्स का काम करती है। उसने आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए और उससे 35 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। 

एनआरआई पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति की मौत 2017 में हो गई थी जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। उसने रिश्तेदारों द्वारा दूसरी शादी का कहने पर ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अपना प्रोफाइल डाला था। 2022 में वह इस साइट के जरिए युवक से मिली जिसने बताया कि वह सिंगल है। युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। जब महिला को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने उसकी पत्नी से बातचीत की थी और उसकी पत्नी उससे मारपीट भी की थी। महिला ने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान युवक ने उससे काफी पैसे ठग लिया। युवक ने महिला से 35 लाख रुपए व 7 तोले सोना बहाने से ले लिए। यही नहीं वह उसे जमीन भी बेचने का कह रहा था जब महिला ने मना किया तो युवक ने उससे रिश्ता तोड़कर नंबर ब्लाक कर दिया। 

पीड़ित महिला द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। उसने बताया कि थाना सराभा में शिकायत दर्ज करवाई गई है। चक्करों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। दूसरी और एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच हो चुकी है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News

Recommended News