लगातार 7 दिनों तक बिना सोए युवक  करता रहा मोबाइल फोन इस्तेमाल, फिर जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 05:49 PM (IST)

कपूरथला : मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। लगातार मोबाइल के इस्तेमाल से एक युवक अनिंद्रा का शिकार हो गया। 7 दिन तक मोबाइल चलाते-चलाते नींद नहीं आने के कारण वह डिप्रेशन में चला गया। हालात यह बने कि वह कार्यस्थल में परिसर में बनी दीवार से कूद गया। इससे वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल  रणजोत मांझी पुत्र नरेश मांझी निवासी पी.टी.यू. का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

घायल युवक के परिजनों ने बताया कि रणजोत पिछले 7-8 दिनों से सोया नहीं है। वह मानसिक रूप से परेशान था। उसका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो गया था। शुक्रवार की रात वह पीटीयू मैदान में इधर-उधर भागने लगा। इसी बीच वह दीवार फांद कर कूद गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर का कहना है कि युवक की हालत में थोड़ा सुधार है। डॉ. संदीप भोला कहते हैं कि ऐसे मामलों में मरीज को खुश रखने के लिए परिवार के सदस्यों के करीब रहना बहुत जरूरी है। डिप्रेशन में गए मरीज के मन में तरह-तरह के विचार आते हैं। ऐसे में परिजनों को मरीज को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

वहीं एस.एम.ओ. डॉ. संदीप धवन का कहना है कि उक्त युवक पिछले 7-8 दिनों से नींद पूरी नहीं होने के कारण डिप्रेशन का शिकार हो गया है। इनमें से ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि मरीज लगातार अपने मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इससे उसके मस्तिष्क की नसें कमजोर हो जाती हैं और रोगी चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसा रोगी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News