PUBG GAME खेलने का था चसका, घरवालों ने रोका तो नहर में कूदा, मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 02:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): ऑनलाइन पबजी गेम खेलने की दीवानगी इस कद्र बढ़ गई है कि इस गेम ने लोगों को अपना का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर के गांव वजीदपुर का सामने आया है जहां पबजी गेम का शिकार हुए नौजवान ने नहर में छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। नौजवान की पहचान राजनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है, जो आई.टी.आई का विद्यार्थी था और परिवार का इकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Image result for pubg game

पुलिस को जानकारी देते पीड़ित परिवार ने बताया कि राजनप्रीत को पबजी गेम खेलने की बुरी आदत पड़ गई थी। उन्होंने उसे कई बार यह गेम खेलने से मना भी किया, जिस कारण वह गुस्से में 28 सितम्बर को घर छोड़ कर चला गया। पबजी गेम का शिकार होने के कारण उसने गंगनहर में छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। मामले की जांच कर रही पुलिस को बीते दिन गंगानगर के पास के गांव नेतेवाला की नहर में से एक लाश मिली, जिसकी पहचान राजनप्रीत के तौर पर हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया।

Image result for नहर में कूदा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News