कनाडा पढ़ने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, सेहरा सजा परिवार ने दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 01:42 PM (IST)
डेराबस्सी (गुरप्रीत सिंह): डेराबस्सी के गांव परागपुर का रहने वाले 23 वर्षीय युवक की कैनेडा में एक सड़क हादसे में मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की लाश 19 दिनों बाद उसके गांव परागपुर पहुंची। मृतक नौजवान गुरजीत सिंह पुत्र मित्तरपाल सिंह वहां पढ़ाई करने गया था और मां-बाप का अकेला लड़का था। वह करीब 4 साल पहले विदेश पढ़ाई के लिए गया था, जहां 1 दिसंबर को उसकी कार हादसे का शिकार हो गई और गुरजीत की मौत हो गई थी। नौजवान की लाश गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया।
गुरजीत की मौत की खबर उसके पिता को मिल चुकी थी, परन्तु बीते कल गुरजीत की मां, बहन और दूसरे कई रिश्तेदारों को हादसे के बारे में नहीं बताया गया। गुरजीत के विवाह का उत्साह मन में संजोए बैठे माता-पिता, रिश्तेदारों ने युवक पुत्र की लाश को सेहरा सजा कर विदाई दी।
माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने पुत्र का विवाह धूमधाम के साथ करें और सेहरा बांध कर उसकी बारात लेकर जाएं, परन्तु इस परिवार पर टूटे दुखों के पहाड़ ने सेहरा सजाने की उम्मीद ही बदल कर रख दी। अकेले भाई की मौत और गुरजीत की छोटी बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल है।