नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 05:07 PM (IST)

तरनतारन(रमन)- जिले के अधीन आते गांव वेईपुई में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिस तहत एच.एस.ओ बलजिंदर सिंह बाजवा और चौंकी फतियाबाद के इंचार्ज इकबाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जानकारी के अनुसार गांव वेईपुई में रहने वाला गुरदेव सिंह (25) पुत्र भगवान सिंह जोकि पिछले काफी समय से नशे का आदी था।

बीते दिन उसने नशे का टीका लगाया था और ओवरडोज होने की वजह से गुरदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतक के पीड़ित परिवार की ओर से मांग की गई कि जिले में चल रहे नशे के धंधे को बंद किया जाए और इन धंधेबाजों को काबू कर सख्त कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News