रोज़ की तरह काम पर निकला युवक, लौटकर नहीं पहुंचा घर, ऐसे खींच ले गई मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:11 PM (IST)

मानसा  (संदीप मित्तल)-आज दोपहर एक लोहे के मिस्त्री को करंट लगने से मौत हो गई। 

जानकारी देते हुए थाना 2 के जांच अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि सुरेंद्र सिंह उर्फ जॅगी पुत्र अजीत सिंह निवासी दलेल सिंह वाला जो के पेशेवर मिस्त्री था, आज जब वह रोजाना की तरह मानसा के ललूआना रोड नजदीक एक कोठी में मेंन गेट लग रहा था, तो सुरेंद्र सिंह ने एक लोहे का सरिया उठाया तो अचानक वह सरिया बिजली की तारों से टकरा गया जिस दौरान सुरेंद्र सिंह की करंट लगने के कारण मौत हो गई। वहीं पर जांच अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर 194 बीएनएस तहत मामला दर्ज कर लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद सुरेंद्र सिंह डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News