नौजवान की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया धरना
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 01:31 PM (IST)
फरीदकोट : कुछ दिन पहले रेलवे लाइनों के पास से संदिग्ध हालत में घायल मिला गांव ढुड्डी का 32 वर्षीय नौजवान जगजीवन सिंह जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई, को लेकर आज पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस की धाराओं प्रति असंतुष्टि प्रकट करते हुए धरना देकर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई।
दूसरी ओर जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से केस दर्ज किया गया है, उनके हक में गांव भाना वासियों की ओर से भी रेलवे थाना समक्ष धरना देकर इस मामले की सही ढंग से जांच करने की मांग की गई। इस अवसर पर गांव भाना के सरपंच बलवंत सिंह भाना ने कहा कि पुलिस की ओर से बिना जांच किए ही केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में वह आरोपी पाए जाएं तो कार्रवाई हो जिसमें गांव वासियों को कोई एतराज नहीं होगा परंतु अगर किसी दबाव तले इस तरह केस दर्ज होता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले में थाना रेलवे प्रमुख जीवन सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से एक सूचना के आधार पर घायल हालत में लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया था जिसकी अगले दिन मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर एक जोड़े के खिलाफ आत्महत्या के लिए उक्साने का मामला दर्ज कर लिया गया है परंतु परिवार हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि चल रही जांच में अगर और तथ्य सामने आए तो धाराओं में वृद्धि की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here