Breaking : देर शाम लुधियाना में Firing, कार सवार युवकों ने बरसाई गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:05 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना शहर में देर शाम एक डरावनी घटना सामने आई, जब कुछ कार सवार युवकों ने सरेआम फायरिंग की। पुलिस के अनुसार, यह घटना शिवपुरी चौक से जालंधर बाईपास और घंटाघर साइड की तरफ जा रही गाड़ी में हुई। गाड़ियों में बैठे युवकों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, फायरिंग करने वाले युवकों ने कम से कम 8 से 10 गोलियां चलाईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके पास दो से तीन पिस्टल होने की संभावना है। गोलीबारी के दौरान किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटे हैं। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में खलबली मच गई।  फिलहाल संदिग्ध कार सवार युवकों की तलाश में अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News