आतंकियों की सूचना पर इंडो-पाक बॉर्डर के गांव में चला सर्च ऑप्रेशन

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 08:39 AM (IST)

फिरोजपुर/बठिंडा (कुमार, मनदीप, विजय): पंजाब के मालवा एरिया में गत दिनों जैश-ए-मुहम्मद के 6 से 7 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना तथा आई.बी. द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद फिरोजपुर पुलिस जहां सीमावर्ती गांव बस्ती गुलाब सिंह वाला के घरों व एरिया को सील कर तलाशी ले रही है और सड़कों पर भारी नाके लगाकर हर आने-जाने वाले को चैक कर रही है।
PunjabKesari
वहीं आज फिरोजपुर पुलिस को नई इनपुट मिलने के बाद फिरोजपुर में पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात कर फिरोजपुर इंडो-पाक बॉर्डर के गांव घोड़ा चक्क के जंगलों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया है।
PunjabKesari
यह जंगल सैंकड़ों एकड़ एरिया में फैला हुआ है और यहां सरकंडा उगा हुआ है, दूसरी ओर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस ऑप्रेशन को लेकर किसी भी तरह से मीडिया के साथ बातचीत करने को तैयार नहीं हैं। आई.जी. मुखविंद्र सिंह छीना और एस.एस.पी. फिरोजपुर प्रीतम सिंह ने बताया के फिरोजपुर व सीमावर्ती गांवों में पुलिस द्वारा रूटीन की चैकिंग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News