पुलिस ने दुकान में वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 02:06 PM (IST)

मालेरकोटला  (जहूर) : पिछले एक सप्ताह दौरान लगातार की गई सफलताओं में मलेरकोटला पुलिस ने कुप्प कलां बस स्टैंड नजदीक घटी घटना के 24 घंटों के भीतर कुप्प कलां रिपेयर शाप चोरी के मामले का पता लगा कर सारा चोरी का समान बरामद कर लिया है। आरोपी जिसकी पहचान प्रेमजीत सिंह के तौर पर हुई है, ने अमन आटो सर्विस की दुकान में तोड़ तोड़ करके 5 लाख रुपए के कुल कीमत के कम्प्रेशर मोटरों, वाशिंग मशीनें, टूल किटों और स्पेयर पार्टस समेत बनाओ-सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान पूरी तरह बरामद कर लिया गया है, जिस के साथ दुकानदारों को राहत मिली है।

यह भी पढें :पंजाब विधानसभा शुरू होते ही हंगामा, सी.एम. मान व बाजवा में हो रही तीखी बहस (video)

इस के अलावा पुलिस टीम ने पिछले दो सप्ताह दौरान मलेरकोटला के विभिन्न स्थानों से रिपोर्ट किये 10 ओर स्ट्रीट क्राइम को खत्म करने के लिए चौकसी और कुशलता का प्रदर्शन किया है। आटो रिक्शा, बिजली की तारों, केबल, जनरेटर और मोटरसाइकिल चोरी करने से ले कर दुकान के किस तरह का काऊंटरों को लूटने तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए समान की बरामदगी के साथ जुर्मों को हल किया गया है, अब तक 11 मामलों में से 15 लाख रुपए से अधिक चोरी के सामान रिकवर किया गया है। सामूहिक सफलताओं बारे बोलते हुए मलेरकोटला के सीनियर पुलिस कप्तान हरकमल प्रीत सिंह खख ने पुलिस टीमों द्वारा की तेजी और सक्रिय जांच की प्रशंसा की, जिस के साथ हाल ही में दर्ज हुए चोरी के मामलों में से 12 अपराधियों की पहचान की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News