नाजायज कॉलोनियो में लगातार चल रहा कार्य अपने आप में एक बना पहेली...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 03:01 PM (IST)
सुनाम उधम सिंह वाला (बांसल): स्थानीय शहर में कुछ नाजायज कमर्शियल बिल्डिंग व नाजायज कॉलोनी में हो रहे कार्य को लेकर भू -माफिया द्वारा लगातार कार्य किया जा रहे हैं पर प्रशासन द्वारा उन पर कोई बनती कार्रवाई न होना अपने आप में एक पहेली बना हुआ है,जहां एक तरफ पंजाब सरकार बढ़िया शासन व किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने की बात कहती थकती नहीं,वहीं दूसरी ओर शहर में इस तरह के कार्य होना प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है
जिक्र है कि पिछले कुछ समय के दौरान नाजायज कॉलोनी में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें कई और सुविधा भी हो रही है कहीं लाइट, सीवरेज, वाटर सप्लाई सड़के आदि को लेकर भी उनका काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है कॉलोनाइजर तो कॉलोनी काट कर चले जाते हैं पर बाद में लोगों को पछताना पड़ता है
शहर में बढ़ रही कुछ कालोनियां अभी तक अप्रूव्ड नहीं हुई पर वहां पर चल रहा कार्य जिसमें कई विभागों की कार्रवाई करनी बनती है पर वहां पर एक भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि सीधे-असीधे तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। कॉलोनी में डल रही मिट्टी आखिर कहां से आ रही है, यह भी अपने आप में एक विषय बना हुआ है। यह मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आ गया है। वह इसकी जांच करवा कर इस पर बनती कार्रवाई करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here