कड़ी सुरक्षा के बीच होगा खडूर साहिब मतदान
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 01:51 AM (IST)

तरनतारन: पंजाब के सीमावर्ती तरनतारन जिले की खडूर साहिब विधानसभा सीट पर कल कड़ी सुरक्षा के बीच होने वालेे उपचुनाव के मतदान के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैंं। इस उपचुनाव में कांग्रेस गुरु ग्रंथ की बेअदबी के मुद्दे को लेकर चुनाव नहीं लड़ रही है तथा आम आदमी पार्टी के बागी बलदीप सिंह का पर्चा तकनीकी आधार पर खारिज हो जाने के बाद अकाली दल की जीत की राह आसान हो गई।
हालांकि उसका मुकाबला कांग्रेस के बागी नेता भूपिंदर सिंह बिट्टू से है। चुनाव मैदान में आठ निर्दलीय उपस्थिति दर्ज कर रहेे हैं लेकिन बिट्टू का अच्छा जनाधार है। अकाली दल यह सीट जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इसीलिए अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल दो बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं क्योंकि इसका असर 2017 मेें होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। इस सीट पर सात बार अकाली प्रत्याशी तथा चार बार कांग्रेस जीती है।
अकाली दल ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा के पुत्र आर.एस. ब्रह्मपुरा को टिकट दिया है। ब्रह्मपुरा इस लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और कांग्रेस के रमनजीत सिक्की ने उन्हें विधानसभा चुनाव में हराया था। कांग्रेस पहले ही इस चुनाव का बहिष्कार कर चुकी है क्योंकि गुरु ग्रंथ साहिब की बेेअदबी को लेकर इस सीट से इस्तीफा देने वालेे कांग्रेस नेता रमनजीत सिंह सिक्की अपनेेेे मन की बात कह चुके हैंं कि जब बेअदबी का मामला हल ही नहीं हुआ तो वह लोगों सेे किस मुंह सेे वोट मांगेंगे।
इस मामलेे में पुलिस गोली सेेे मारेे गए दो सिख युवकोंं के अब तक इंसाफ नहीं मिला तथा दोषी पुलिस अधिकारियों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित कराने के लिए अर्ध सैनिक बलों की पंद्रह कंपनियां, सी.आर.पी.एफ, आई.बी.पी. और आर.आर.बी . के जवान तैनात किए गए हैंं। मतदान सुबह आठ बजे सेे पांच बजे तक चलेेगा।