ढाबे पर सैंपल भरने गई टीम पर गर्म सब्जियां फैंकीं, उछाले पतीले

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 03:03 PM (IST)

अमृतसर (स.ह., नवदीप): जिला सेहत विभाग की टीम वीरवार दोपहर ठीक साढ़े 3 बजे अमृतसर-जम्मू नैशनल हाई-वे पर कत्थूनंगल व बटाला के बीच कपालपुरा स्थित पंजाब फैमिली ढाबा पर सैंपल भरने पहुंची तो ढाबा मालिकों ने टीम पर गर्म दाल व सब्जियों के पतीलें फैंके। सैंपल भरने से रोका और धमकियां दीं। जिला सेहत अफसर डा. बलबीर सिंह भागोवालिया की अगुवाई में ढाबा पर सैंपल भरने गई टीम ने बगल के ढाबा में भागकर अपनी जान बचाते हुए एस.एस.पी. (देहाती) परमपाल सिंह को फोन पर घटना की जानकारी 3:47 बजे पर दे दी गई। मौके पर पुलिस सवा चार बजे पहुंची। कत्थूनंगल पुलिस ने ढाबा मालिक रमेश कुमार व उनके दो बेटों समेत अन्य चार पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना व टीम पर हमला करने की अपराधिक धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पंजाब केसरी से डी.एच.ओ. कहते हैं कि ‘ढाबा मालिक ऐसा बर्ताव कर रहे थे कि कानून का उन्हें खौफ ही नहीं है। धमकियां दे रहे थे कि  ‘सरकार अपनी है, जो चाहे करवा ले। हम किसी से नहीं डरते, जो करना है कर लो। जिस तरह मेरे व मेरी टीम डा. जङ्क्षतद्र सिंह (फूड सेफ्टी ऑप्रेशन) ड्राइवर निर्मल सिंह व सहयोगी लखविंद्र सिंह व गुरजीत सिंह के तरफ गर्म दाल-सब्जी के पतीले फैंके गए, शुक्र है कि हम सभी ने अपना बचाव कर लिया। मैंने उसी समय एस.एस.पी. परमपाल सिंह को फोन किया, करीब आधे घंटे में पुलिस पहुंची, तब तक हम यही सोच रहे थे कि कोई अनहौनी न हो, मैंने इस बारे में जिले के डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा व  एस.एस.एस.पी. (देहाती) परमपाल सिंह को घटना की जानकारी लिखित तौर पर भेज दी है, जबकि कमिश्नर फूड एंड ड्रग (पंजाब) व प्रिंसीपल सैक्रेटरी हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर को भी बता दिया है कि कैसे सैंपल भरने गई टीम पर ढाबा मालिक ने हमला किया। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज ली है, सबूत है। उधर, इस मामले में एस.एस.पी. व एस.एच.ओ. दोनों से बातचीत फोन बंद होने की वजय से नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News